
पंकज कुमार गौतम (चीफ एडिटर)
*राहगीरों को निशुल्क हेलमेट देकर , बोले हैदराबाद थाना अध्यक्ष यह आपकी सुरक्षा ही करेगा इसे लगाकर ही बाइक चलाए*
👉🏻 *हैदराबाद खीरी: अरे भईया,आप हेलमेट नहीं लगाएं तो आपके बच्चें और अन्य लोग कैसे प्रेरित होंगे।*
*हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाए हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है, इस सीख के साथ थाना अध्यक्ष हैदराबाद अजीत कुमार ने बाइक सवार युवकों और पुलिसकर्मी को गुलाब भी दिया यातायात व्यवस्था कायम रखने को लेकर*
👉🏻 *हैदराबाद थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने थाना क्षेत्र में यातायात जागरूकता की पंपलेट व बाइक सवारों को निशुल्क हेलमेट देकर नियमों के पालन की नसीहत दी।*
👉🏻 *थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बगैर हेलमेट लगाए फर्राटा भरते बाइक सवारों को नियमों का पाठ पढ़ाया।*
👉🏻 *थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राहगीरो पंपलेट देकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की वही राहगीरों ने भी क्षमा सर, अब हेलमेट लगाकर ही चलेंगे ऐसी बात कहीं।*